सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के कोथ निवासी 16 वर्षीय लड़की उस समय रहस्यमय ढंग से गायब हो गई, जब वह शनिवार को इंटर की परीक्षा देने नवानगर के एक परीक्षा केंद्र पर गई थी. लड़की के भाई इफ्तेखार राजा ने उसकी गुमशुदगी के बारे में पुलिस को तहरीर दे दिया है. तहरीर के अनुसार उसकी बहन साफिया बानो शनिवार को दोपहर में परीक्षा देने घर से नवानगर के लिए निकली थी, परीक्षा देकर देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू किया गया. प्रत्येक संभावित स्थान पर तलाश के बाद भी अब तक उसका पता नहीं चल पाया है.