

रेवती (बलिया)। सत्ता परिर्वतन के बाद सूबे के नए मुखिया के आदेश निर्देशों के क्रम में रविवार के दिन थानाध्यक्ष शशि मौलि पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा थाना परिसर के अहाता की साफ़ सफाई की गई. कूड़ा-कर्कट आदि फेंकने के लिए परिसर के विशेष स्थानों पर कूड़ा पात्र रखा गया.
इससे पूर्व थानाध्यक्ष ने बस स्टैंड, बाजार सहित थाना के समीप स्थित मिठाई, चाय, पान, नाश्ता, होटल आदि संचालकों को जूठे पात्र आदि गन्दगी कूड़ा दान में ही रखवाने के निर्देश के साथ आदेश की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई करने को चेताया. कहा कि ऐसे दुकानों पर नाश्ता आदि करने के बाद जहां तहां जूठे पात्रों को फेकने की आदत में उपभोक्ता एवं दुकानदार सुधार लाएं. तत्पश्चात थानाध्यक्ष पाण्डेय ने स्थानीय बीज गोदाम तिराहे पर जुटे लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से स्वच्छता का शपथ दिलाया. इसके साथ ही स्वच्छता शपथ का हैण्ड बिल भी वितरण किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आप पहले खुद पालन करें तथा दूसरों को भी स्वच्छता का पालन करने को प्रेरित करें. इस अवसर पर अवध बिहारी पाण्डेय, फेंकू उपाध्याय, सुनील पाण्डेय, राजा चौधरी, गणेश सिंह, वीरेन्द्र उपाध्याय, काशीनाथ चौरसिया, टिंकू केशरी, मो.मुगल,सोनू आदि मौजूद रहे.
