रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर गांव में शनिवार की भोर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया. युवक की मौत पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं.
महराजपुर गांव निवासी छोटू राजभर (30) पुत्र गामा राजभर की भोर में मौत हो गयी. परिजनों की माने तो छोटू बाहर रहकर नौकरी करता था. कुछ महीनो से घर पर ही रहता था. जब से घर लौटा था, उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. परिजनों का कहना था कि छोटू के पेट में दर्द उठा, अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गयी. हालांकि गांव के कुछ लोगों का कहना है कि छोटू ने फ़ांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. कुछ भी हो, गांव में छोटू की मौत पर तरह तरह की चर्चाएं हैं.