

सिकन्दरपुर (बलिया)। उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर ने गुरुवार को सुबह बोर्ड परीक्षा के दौरान हथौज स्थित जयगणेश इंटर कालेज में छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में नकल सामग्री जब्त की और परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल करते पाया. जिस पर कारवाई करते हुए एसडीएम ने केन्द्र को सीज करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
