रसड़ा (बलिया)| पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के प्रशिक्षण हाल में आवासीय हाई स्पीड सिलाई कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं बैग निर्माण, कूकिंग प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर लिया.
उन्होंने ने प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि जब महिला तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रोजगार से जुड़ेगी तो उनका तो विकास होगा ही साथ परिवार एवं समाज का भी उत्थान होगा.
महिलाएं जितनी जागरूक होंगी, उतना ही सशक्त होकर समाज को एक नई दिशा देंगी. आज आवश्यकता है कि अधिक से अधिक महिलाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर स्वालम्बी बनाये. संस्थान द्वारा किशोरियों के लिए तरह तरह के प्रशिक्षण देकर रोजगार परक बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये और भी स्वयं सेवी संस्थाओं को महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया.
संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने कहा की दो माह के हाई स्पीड सिलाई प्रशिक्षण शिविर में आधुनिक विद्युत मशीनों के साथ प्रशिक्षण दिया गया है.
कहा की सिलाई प्रशिक्षण में 24 किशोरियां तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 12 किशोर एवं 3 किशोरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके साथ की कूकिंग में 20 किशोरियां एवम बैग निर्माण में 30 किशोरियों ने प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों ने नृत्य, गीत, कौव्वाली, संगीत प्रस्तुत किया. प्रशिक्षण सुरेन्द्र, बेनेदिकता, कु. दीपू, कु. खुशबु, कु. पियंका ने दिया. अंत में महिला समन्वयक सि. साधना ने सबका अभार व्यक्त किया.