रसड़ा (बलिया)| रामलीला मैदान में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यकर्ताओ की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई. बैठक में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर अति पिछड़ों एवं दलितों के अधिकारों को दिलाने के लिये रणनीति तैयार की गयी.
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष कमलेश चौहान कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करवाने के लिये चलाये जा रहे आन्दोलन को तेज करेगी. कहा कि भाजपा ने योगी को मुख्यमंत्री बनाकर अतिपिछड़ों के साथ धोखा किया है. अति पिछड़ा वर्ग केवल वोट के समय ही याद आते हैं. भाजपा वास्तव में अति पिछड़ों का हक़ एवं सम्मान दिलाना चाहती है तो सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर अति पिछड़ा को मुख्यमन्त्री बनाए.
कहा कि आज भी अतिपिछड़ा समाज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जनवादी पार्टी अतिपिछड़ों की मूलभूत सुविधाओं को दिलाने तक आन्दोलन जारी रखेगी. बैठक में ओम प्रकाश चौहान, कन्हैया चौहान, हरिलाल चौहान, डॉ. ब्रम्हानंद चौहान, संतोष ठाकुर, हंसलाल कन्नौजिया, संजय राजभर, अनिल, भूपेन्द्र चौहान, रामशरण, रामजी गोड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष धीरज चौहान तथा संचालन ब्लाक इकाई अध्यक्ष जय सिंह ने किया.