सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारु रूप से चल रही है. इस दौरान अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर अचानक पहुंचकर निरीक्षण का काम जारी है. वैसे तो तहसील के कतिपय केन्द्रों पर जमकर नकल की गंगा बह रही है तथा सुविधा शुल्क की मांग किया जा रहा है, जबकि कुछ केंद्रों पर कड़ाई के चलते परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ने का क्रम जारी है. इसे भी पढ़ें – बैरिया में 12 नकलचियों संग 4 नकल कराने वाले पकड़े गए.
सोमवार को हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज संदवापुर में औचक निरीक्षण के दौरान कमरों में फोटो स्टेट की कॉपियां देख भड़क उठे तथा हाईस्कूल गणित की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति कर दिया. लाल बहादुर इंटर कॉलेज खड़सरा में एक परीक्षार्थी को कार्बन कॉपी से नकल करते हुए पकड़ लिया तथा उस कमरे के कक्ष निरीक्षक को हटा दिया. वहीं क्षेत्र के श्री हरि इंटर कॉलेज ननहुल में गणित की परीक्षा के 58, देवी सावित्री कन्या विद्यालय डकिनगंज में 33 तथा सुरुज देव हाई स्कूल देवकली में 39 परीक्षार्थियों ने काड़ाई के चलते परीक्षा छोड़ दिए. परीक्षा के दौरान तहसीलदार सिकंदरपुर मनोज कुमार पाठक, नायब तहसीलदार सिकंदरपुर महेंद्र नाथ ने कई केंद्रों का औचक निरिक्षण किया तथा खामियां मिलने पर केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त चेतावनी भी दिया.