बलिया। विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने बैंक खाते में आधार व मोबाइल नम्बर लिंक कराना जरूरी हो गया है. जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को इस सम्बन्ध में तेजी से पहल करने का निर्देश दिया है.
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में आए बैंक अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक सभी क्रियाशील खातों में आधार व मोबाइल नम्बर लिंक करा दें. कहा, फीडिंग ही नहीं, बल्कि सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसके लिए सभी बैंक शाखाओं पर प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगवाएं. सीडिंग के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ज्यादा से ज्यादा कैम्प लगाया जाए. लीड बैंक मैनेजर रंजीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय में ही लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति कर ली जाएगी. उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों से भरपूर सहयोग की भी अपेक्षा की.
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया कि नया आधार कार्ड बनाने में कोई शुल्क देय नहीं है. अगर कोई आधार कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार का शुल्क मांगता है तो वह कानूनी एवं दण्डनीय अपराध है. उन्होंने बताया कि आधार प्रिन्ट ब्लैक और व्हाइट के लिए दस रुपये, आधार प्रिन्ट कलर के लिए बीस रुपये, प्लास्टिक आधार कार्ड हेतु तीस रुपये, नाम, पता, मोबाइल और जन्मतिथि आदि के सुधार के लिए पच्चीस रूपये तथा बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए पच्चीस रूपये का शुल्क लिया जाता है.