बलिया। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सिहाचवर कला का औचक निरीक्षण किया. शिक्षा की गुणवत्ता जांची और फल वितरण किया. जन्मदिन के दृष्टिगत बच्चों के साथ काटा केक. बच्चों को खिलाते हुए जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान डीएम के टेस्ट में अध्यापिका हुई फेल. डीएम ने कहा अध्यापकगण सुधारें शिक्षा की गुणवत्ता. शिक्षा की बुनियाद है बेसिक शिक्षा.