![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
इलाहाबाद। बमरौली से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बुधवार की सुबह वायुसेना का हैलिकॉप्टर चेतक कौशाम्बी जिले के गौसपुर कतौहला के पास क्रैश कर गया. सेना के मुताबिक उसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इलाहाबाद के बमरौली स्थित वायुसेना के मध्यकमान का हैलिकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था.
सेना के सूत्रों के मुताबिक तकनीकी खराबी से हैलिकॉप्टर का इंजन बंद होने से यह हादसा हुआ. जब पायलट लैंड करने की कोशिश करने लगे तो जमीन छूते ही हैलिकॉप्टर पलट गया. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पास में ही रसोई गैस सिलिंडर का गोदाम है, संयोग अच्छा रहा कि हैलिकॉप्टर गोदाम पर नहीं गिरा.मर