खंभे से टकराई बाइक, सहजनवा के बुजुर्ग ने दम तोड़ा

पन्दह (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भटवाचक गांव के समीप पोल से टकराने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि जिला अस्पताल जाते समय एक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

बताया जाता है कि सहजनवा (गोरखपुर) निवासी जनक यादव (65) सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोथ गांव में नंदलाल शर्मा के यहां किसी कार्यवश आए हुए थे. मंगलवार की शाम नंदलाल शर्मा के साथ वह बाइक से सिकंदरपुर आ रहे थे. अभी वह भटवाचक गांव के समीप पहुंचे थे कि सड़क किनारे लगी पोल में बाइक टकरा गई, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान जनक यादव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’