नागपुर गांव में मिले दो शव, राज गहराया

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में मंगलवार को दो शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.

गांव स्थित श्रीनाथ बाबा के पोखरे से तैरती हुई नागपुर गांव निवासी पंचमीराम (60) पायी गयी. सुबह बच्चे पोखरे में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पोखरे में सिर दिखाई दिया. बच्चों ने शोर मचाया तो इक्कठे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान पंचमी राम के रूप में की गयी. पंचमी राम की विगत दो माह से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. अशंका जतायी जा रही है कि पंचमी राम देर शाम पोखरे के गहरे पानी में चला गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी.

इसी क्रम में इसी गांव के अम्बेडकर मूर्ति के पास एक  शव पाया गया. आस पास के लोगों ने उसकी शिनाख्त नागपुर निवासी राधा मुसहर (45) के रूप में की. आशंका जताई जा रही है कि अत्याधिक शराब का सेवन करने के कारण उसकी मौत हुई होगी. पुलिस का कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वैसे दोनों ही शवों पर कही कोई चोट का निशान नहीं था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’