सहतवार में फिर आग का कहर, छह झोपड़ियां भेंट चढ़ीं

रेवती (बलिया)। सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं 7 (बन्झा) में मंगलवार के दिन में 11 बजे के करीब अचानक आग लगने से 6 परिवार की दस रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गईं. जब तक आस पास के लोग आग पर काबू पाते तब तक उसमें रखे सारे समान जल कर राख हो गए. हादसे के वक्त परिवार के सारे सदस्य बाहर काम करने गए थे, आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला.

सबसे पहले आग परशुराम राजभर पुत्र स्व. सुदामा राजभर की प्लानी में लगी. आस पास के लोग अभी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर परशुराम के दो झोपड़ियों सहित सुमेश्वर की एक, भुनेश्वर की एक, चन्द्रशेखर की दो, परमात्मा गोड़ की दो, मन्जय के दो झोपड़ियों को चपेट मे ले लिया. जिससे उसमे रखे सारे बर्तन, कपड़े, अनाज,चौकी, जरूरी प्रपत्र व अन्य समान जल कर राख हो गया. आस पास के लोगों ने किसी तरह से आग को काबू कर आगे बढ़ने से रोका, नहीं तो और बड़ी घटना हो सकती थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’