बांसडीह से आठवी बार रामगोविंद ने कीर्ति पताका फहराया

रेवती (बलिया) से पुष्पेंद्र कुमार तिवारी 

सपा उम्मीदवार पूर्व कैबिनेट मंत्री ने रिकार्ड आठवीं बार चुनाव विधानसभा चुनाव में विजय श्री के ताज पर कब्जा जमाया. सातों विधानसभा में सबसे नजदीकी मुकाबला बांसडीह सीट पर हुआ. जिसमें पूर्व केबिनेट मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने निर्दल प्रत्याशी केतकी सिंह को 1,379 मतों से मात दिया. बांसडीह में त्रिकोणात्मक संघर्ष में अरविन्द राजभर तीसरे तो बसपा उम्मीदवार पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान चौथे स्थान पर रहे.

चुनाव का नतीजा आते ही पूर्व मंत्री के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. बांसडीह, मनियर, सहतवार तथा रेवती नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में आतिशबाजी, रंग,गुलाल उड़ाने के साथ मिठाई वितरण समर्थकों द्वारा शुरू हो गया. जीत की बधाई देने के लिए लोग पूर्व मंत्री के बलिया स्थित आवास पर पहुंच गये. जहां अपार जनसमुदाय के बीच देर शाम तक राम गोविन्द चौधरी बधाई कबूल करते रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE