सोनौली ( महराजगंज)। बृहस्पतिवार एक बजे दिन में नेपाल के जाजरकोट से ना 3 ख 2279 नम्बर की बस जैसे ही भेरी पहुंची बेकाबू होकर 300 मीटर खाई में गिर गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही 14 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए . भारी दिक्कतों के बीच नेपाल पुलिस और सेना के जवानों ने बस में फंसे यात्रियों और शवों को बाहर निकाला. एसपी भावेष रिमाल ने बताया कि खाई गहरी होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. लोगों का कहना है कि बस में 60 लोग सवार थे, अभी तक 54 लोगों के बारे में जानकारी मिल चुकी है , 6 लोगों की तलाश जारी है.