बैरिया (बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 55वां जनपदीय सम्मेलन आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ श्रीसुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के प्रचार्य डॉ. एके पांडेय व सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.
सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा पाठक रहे. उक्त मौके पर विभिन्न विद्यालयों के दो दर्जन से अधिक पूर्व प्रधानाचार्य, पूर्व शिक्षक, पूर्व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया. वहीं स्वर्ग सिधार गए दो पूर्व प्रधानाचार्य, दो शिक्षक व एक पूर्व मुख्य लिपिक को श्रद्धांजलि दी गई.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय सम्मेलन में पूर्व मंत्री बच्चा पाठक ने कहा कि राष्ट्र के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका रही है, जो राष्ट्र अपने शिक्षकों का समुचित सम्मान करता है, वह सशक्त संपन्न एवं गर्वान्वित राष्ट्र के रूप में विकसित होता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के गौरव है, शिक्षकों का सम्मान राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्र शक्ति है, किसी देश को गुलाम बनाना हो तो वहां की शिक्षा पद्धति को नष्ट कर दो. मैकाले ने यहीं किया था. वह भारतीय शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर के कलंक पैदा करने वाली शिक्षा व्यवस्था लागू किया.
प्रादेशिक उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने जनपदीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारी गुलाम थी, शिक्षक गुलाम थे, सन 1971 में पंडित विद्यासागर दीक्षित के नेतृत्व में महेश्वर पांडेय, हरिहर पांडेय जैसे अमर शिक्षक सेनानियों के संघर्ष, त्याग व तप से सुरक्षा वेतन वितरण अधिनियम पेंशन आदि हमें प्राप्त हुआ. आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य देव् कुमार सिंह, जवाहर सिंह, दयाशंकर सिंह, केदारनाथ सिंह, भूपेंद्र नाथ सिंह, हृदयानन्द सिंह, उमाशंकर सिंह, चंद्रभान ओझा, अशोक कुमार सिंह आदि ने माल्यार्पण कर किया. सम्मेलन के संयोजक केदारनाथ सिंह व स्वर्गीय मैनेजर सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर सतीश कुमार सिंह व संस्थापक मैनेजर सिंह के सुपुत्र बिजेंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया.