युवक का शव पहुंचते ही नगरा कस्बे में मचा कोहराम

नगरा (बलिया)। कस्बा निवासी एक युवक की लखनऊ में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. उसका शव जैसे ही मंगलवार को नगरा उसके घर पहुंचा कोहराम मच गया. मां जहां बेटे के शव के पास बैठ कर दहाड़े मार कर रो रही थी, वहीं बहनों का रोते-रोते बुरा हाल था. पिता की हालत बेसुध जैसी हो गई थी.

रामप्रकाश कन्नौजिया के इकलौते पुत्र निशांत कुमार उर्फ रंजन (26) लखनऊ में इलेक्ट्रिकल कार्य करता था. सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजन तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हो गए. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव पैतृक घर आया. शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दरवाजे पर भारी भीड़ जुट गई.

मां कमलावती देवी और बहनें गीतांजलि, पुष्पांजलि, काव्यांजलि सहित घर की अन्य महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल है. मां पुत्र वियोग में सुध-बुध खो बैठी है. बुढ़ापे की लाठी का साथ छूट जाने से पिता के आंखों के सामने अंधेरा छा गया है. युवक अपने तीन बहनों में इकलौता भाई था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE