सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा- गड़वार मार्ग पर भलुही मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार युवक को स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्कार्पियो सवार लोगों ने उसे कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान वे लोग गाड़ी लेकर भाग गए.
बैरिया थाना क्षेत्र के लच्छुटोला निवासी सुदीप शर्मा पुत्र आशा नन्द शर्मा (25) भलुही निवासी अपने रिश्तेदार हंसावतार शर्मा के यहां जा रहे थे. भलुही मोड़ पर गड़वार की तरफ से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. सुदीप की बाइक के परखच्चे उड़ गए. सुदीप जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. टक्कर मारने वाल स्कार्पियो पर बैठे लोगों ने रहमदिली दिखाते हुए सुदीप को अपनी गाड़ी में लाद कर सुखपुरा में एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां इलाज शुरू करवा कर वे भाग गए. रिश्तेदारों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे जिला चिकित्सालय ले गए. सुदीप का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है.