बलिया। मांझी से बलिया शहर की ओर जा रहे ट्रक ने बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक बाइक को टक्कर मार दी. शुक्रवार की शाम हुए इस हादसे में बाइक सवार पिता ने दम तोड़ दिया, जबकि पुत्र घायल हो गया.
जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते पिता ने दम तोड़ा
बताया जाता है कि करनछपरा निवासी अवधेश सिंह (55) अपने पुत्र मंतोष के साथ पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद घायलों को सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया. अवधेश की हालत गंभीर होने के चलते वहां के डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि जिला अस्पताल ले जाने पर चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.