चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस, गंगा पार के लोग करेंगे मतदान

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधान सभा के गंगा उस पार नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुवाल छपरा व जई छपरा के डेरा कुल तीस हजार की आबादी व बीस हजार मतदाताओं ने गुरुवार को चुनाव बहिष्कार के निर्णय को वापस लेते हुए मतदान में भाग लेने का निर्णय लिया है.
बता दें कि गंगा पर पक्का पुल, सड़क,बिजली सहित विभिन्न मांग को लेकर डेढ़ महीने पूर्व चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुके थे.

चुनाव बहिष्कार वापस लेने के लिए सीडीओ सहित जनपद के कई आला अधिकारी जनता को समझाने बुझाने का काम किया था, किंतु लोग नहीं माने. राजनितिक दल के लोगों ने भी गंगा पार के लोगों की समझाना बुझाना चाहा किन्तु लोगों ने एक नहीं सुनी. उक्त गांव के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीधे सीएम या पीएम से बात करना चाहते थे.

झारखण्ड प्रान्त के पूर्व सांसद गणेश मिश्र गुरुवार की सुबह नौरंगा पहुंचे. लोगों को समझाया बुझाया और उनकी शर्त के मुताबिक उनकी वार्ता प्रधान मंत्री कार्यालय के मंत्री जितेंद्र सिंह से करा दी. जितेंद्र सिंह ने नौरंगा के लोगों की समस्याओ का समाधान चुनाव बाद कराने का आश्वासन दिया. जिससे संतुष्ट होकर गंगा पार के लोगों ने बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE