टेम्पो की पुली में फंसा गमछा बना मौत का सबब, बुजर्ग ने दम तोड़ा

दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत जनाड़ी ढाला के समीप गुरुवार को टेम्पो पर सवार एक व्यक्ति की मौत टेम्पो की पुली में गले का लिपटा गमछा फंस जाने से घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंचीं दुबहड थाना पुलिस एवं 100 नं० डायल सेवा पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचवाया.

जानकारी के अनुसार भदई यादव ( 70 ) पुत्र मोचा यादव निवासी संसार टोला, कोड़हरा नौबरार थाना बैरिया अपने अन्य दो रिश्तेदारों के साथ रिश्ते के सिलसिले में बलिया गए थे. बलिया से बरास्ता हल्दी अपने गांव जाने के लिए वे टेम्पो पर सवार हुए. टेम्पो में बैठे हुए ही उनके गले का गमछा सीट के पिछले भाग से तेज रफ्तार टेम्पो के चलती हुई पुली में फंस गया. इसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर  100 नं० डायल पुलिस सेवा के उपनिरीक्षक एसएस सोनकर एवं दुबहड़ थाना पुलिस के उपनिरीक्षक शिवमंगल सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को जिला अस्पताल भिजवाए. वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं चालक टेम्पो छोड़कर फरार हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’