

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जनवरी 2017 में प्रवेश की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी गई है. अब 10 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा. प्रवेश प्रभारी डॉ. जीके द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की रफ्तार धीमी होने के कारण आवेदन करने में दिक्कत आ रही थी, इसी कारण आवेदन की तारीख बढ़ानी पड़ी.
