बैरिया (बलिया)। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन राजमुनि राम पूजन संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को हुआ. समारोह में मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेंद्र बहादुर राय ने किया.
इस अवसर पर सेवक सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विद्यालय के प्रबंधक ने स्वयंसेवकों को अपने संबोधन में कहा कि लोगों को पर्यावरण सुरक्षा को बचाने हेतु उनके बीच जाकर साफ सफाई के माध्यम से प्रेरित करने की आवश्यकता है. विद्यालय के प्रचार्य डॉ. अरविंद कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों की अनुशासित रहकर सेवा करने की सीख मिलती है.
यह व्यक्तित्व के विकास के लिए एक अच्छा माध्यम है. जिससे मनुष्य समाज व राष्ट्र के सरोकार से जुड़कर शिक्षा के माध्यम से समाज में कार्य करने का अवसर पाता है. दीन दुखियों की सेवा करना, समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करना, राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना हर स्वयंसेवक व सेविकाओं में होना चाहिए, जो राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है. सभा में चंदन कुमार राय, आशुतोष कुमार राय, मनीष कुमार, रुपा केसरी, रामबदन गोड़, प्रेम प्रकाश पांडेय आदि रहे. सभा का संचालन कार्यक्रम अधिकारी दयाशंकर पांडेय ने किया.