कुतुबपुर में शराब दुकान को लेकर ठनी

गाजीपुर। जनपद के बारा-बिहार बार्डर पर कुतुबपुर में शराब की दुकान को बंद करने को लेकर आबकारी विभाग और जिला पंचायत सदस्‍य जमाल खान आमने-सामने हो गये. आबकारी विभाग के अधिकारी शराब की दुकान को खुलवाने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं जनसहयोग से जमाल खान दुकान को हर हालत में बंद करने के लिए कमर कसे हुए हैं.

ज्ञातव्‍य है कि आबकारी विभाग द्वारा बारा कुतुबपुर बिहार बार्डर पर देशी शराब की नई दुकान खुलवाई गयी थी. इस दुकान पर शराब के अवैध तस्‍करी तथा नकली शराब पीने से कई लोग अचेत हो गये थे. जिसको लेकर पुलिस द्वारा दुकान को सीज कर दिया गया था. कुछ माह बाद जिला आबकारी विभाग पुन: दुकान खोलने की कवायद शुरू की, लेकिन जमाल खान के विरोध के बाद विभाग ने कदम वापस खींच लिए. पुन: आबकारी विभाग द्वारा तीसरी बार शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया गया जिसके तहत कोटा को फौरी तौर पर आवंटन कर दिया गया. शनिवार की देर रात को दुकानदार ने एक खाद्य पदार्थ की दुकान में करीब 20 पेटी देशी शराब रखकर बिहार भेजने की तैयारी कर रहा था. तभी इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्‍य जमान खान व ग्रामवासियों को मिली. जमाल खान ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर बारा के चौकी इंचार्ज दुर्गेश यादव ने छापा मारकर शराब को जब्‍त कर लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE