

बांसडीह/सहतवार (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिकालपुर गांव में रविवार की शाम क्षेत्र के ग्राम सभा त्रिकालपुर के बढई बस्ती में अचानक आग लगने से दो परिवार के दो रिहायशी झोपड़ियों सहित उसमे रखे सारे समान जल कर राख हो गए. हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य काम करने के लिए कही बाहर गये हुए थे. आग कैसे लगी. किसी को पता नहीं चला. गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इसे भी पढ़ें – बिशुनपूरा तुरहा बस्ती में आग की भेंट चढ़ी तीन दर्जन झोपड़ियां
बताया जाता है कि त्रिकालपुर निवासी जयप्रकाश शर्मा पुत्र स्व केदारशर्मा बढईगिरी का काम करता है. रविवार की सुबह किसी दूसरे गांव में जाकर वह काम रहा था. तभी तीन बजे के करीब उसकी पलानी में अचानक आग लग गयी. गांव के लोग जाकर जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश शर्मा की पलानी को भी चपेट मे ले लिया. देखते ही देखते आग ने उसकी भी पलानी को जलाकर राख कर दिया. जिससे उसमें रखे ग्राहकों के पलंग बनाने की लकड़ी इत्यादि जल कर राख हो गई. इसके अलावा घरेलु सामान व खाद्य सामग्री भी जल गई.
