नंदगंज में ट्रेन में ही बेहोश हुए शिक्षक की वाराणसी में मौत

बैरिया (बलिया)। श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्टपुरी रानीगंज के शिक्षक संतोष लाल श्रीवास्तव का निधन  हो गया है. श्रीवास्तव सोमवार को विद्यालय के कार्य से यूपी बोर्ड ऑफिस वाराणसी सारनाथ एक्सप्रेस से जा रहे थे. गाजीपुर से आगे नंदगंज के आसपास ट्रेन में ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, वह सीट पर ही बेहोश हो गए.

उधर वाराणसी में पहले से ही पहुंच चुके उनके कॉलेज के प्रिंसिपल बार-बार श्रीवास्तव जी के फोन पर कॉल कर रहे थे. साथ के किसी यात्री ने संतोष लाल श्रीवास्तव के जेब से मोबाइल निकाल कर बात की और उनकी हालत बताई. वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रिंसिपल एके पांडेय संतोष लाल को उतरवाकर कबीर चौरा हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शिक्षक संतोष लाल श्रीवास्तव के निधन की सूचना पर क्षेत्र के शिक्षकों में शोक फैल गया. काफी संख्या में शिक्षक वाराणसी पहुंच गए. वाराणसी में ही मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इधर विद्यालय में शोक सभा कर छुट्टी कर दी गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’