इलाहाबाद। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय ही प्रवेश परीक्षा कराएगा.
कॉमन इंट्रेंस में शामिल होने के विवि के प्रस्ताव पर राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ सहमति नहीं बन पाई. प्रवेश समिति ने स्नातक, पीजी, विधि, बीएड, शोध आदि पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है. इससे सभी पाठ्यक्रमों के लिए एक ही निदेशक नहीं होंगे. इससे विवाद में कमी आने की बात कही जा रही है. अब तक प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड थी, सभी के निदेशक एक थे, इससे लगातार विवाद पैदा हो जाता था. इन्हीं विवादों से बचने के लिए कॉमन इंट्रेंस में शामिल होने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सहमति नहीं बन पाई.