बाइक की चपेट में आई महिला ने दम तोड़ा, चालक गंभीर

बिल्थरारोड (बलिया)। सिकन्दरपुर – बिल्थरारोड सड़क मार्ग पर हल्दीरामपुर चंद्रशेखर ढाला के समीप  मंगलवार के अपराह्न लगभग 4 बजे बाइक के धक्के से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गम्भीर देखते हुए मऊ के लिए रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर गांव निवासी मालती देवी (40)  पत्नी शिवनाथ चंद्रशेखर ढाला पर खेत के समीप सड़क के किनारे  खड़ी थी. इसी बीच  सिकन्दरपुर मार्ग की तरफ से बाइक से अंगद (28) पुत्र रामायण गोंड़  चन्द्रशेखर ढाला की ऒर तेज रफ़्तार से मुड़ रहा था. उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे मालती देवी के ऊपर जा गिरी. इसके चलते उक्त महिला व युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को सीएचसी सीयर पहुंचाया. वहां चिकित्सा के दौरान मालती देवी की मौत हो गयी तथा अंगद की स्थिति नाजुक देख मऊ के लिए रेफर कर दिया. उभांव पुलिस ने मालती देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’