इलाहाबाद। अगला चार दिन इलाहाबाद आने और जाने के लिहाज से मुश्किलों भरा रहेगा. इस महीने के अंत तक बैंक का भी काम ठप रहेगा. इसलिए बेहतर होगा बैंक का काम दो दिन में निपटा लें.
23 फ़रवरी को इलाहाबाद और उसके आसपास के जिलों में चुनाव है. इसलिए इस दिन छुट्टी है. चुनाव आयोग ने 21 से छोटी- बड़ी चारपहिया वाहनों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. ये गाड़ियां चुनाव पूरा कराने के बाद 24 को शाम तक खाली होंगी. 25 को दोपहर बाद ही गाड़ियों की उपलब्धता हो सकेगी. आयोग ने 2500 गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया है, इसमें रोडवेज की बसें भी हैं.
अब आइए बैंक की बात करें. 23 को चुनाव के कारण छुट्टी है. 24 को महाशिवरात्रि है. 25 को चौथा शनिवार है. 26 को रविवार है. 27 को बैंक खुलेगा, लेकिन चार दिनों की बंदी के कारण भीड़ बहुत होगी. 28 फ़रवरी को बैंकों ने हड़ताल की घोषणा की है. इसलिए सुचारू रूप से पहली मार्च से ही काम हो पायेगा.