शिवराज महाविद्यालय में एनएसएस शिविर

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के रामपुर स्थित शिवराज स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एचडीएफसी बैँक के प्रबंधक अमित कुमार त्रिपाठी रहे. मुख्य अतिथि सतीश सिंह ने छात्र छात्राओं के अन्दर राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करने के लिये प्रोत्साहित किया है. इस मौके पर उप प्रबंधक डॉ. राज कुमार सिंह, संरक्षक नन्द किशोर सिंह, डॉ. ओम प्रकाश चौबे,  डॉ. संजय सिंह, नितिन सिंह, अरुण सिंह, अविनाश सिंह, एवं डॉ. अश्वनी तिवारी आदि उपस्थित रहे. संचालन डॉ. मनीष पाण्डेय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’