

गाजीपुर से विकास राय
धान की भूसी लादकर बिहार से जिला मुख्यालय पर आ रही ट्रक गहमर यूनियन बैंक के पास गड्ढे में पलट गयी. जिससे ट्रक के नीचे दो बाइक सवार सहित तीन लोग दब गये. जिन्हे समाचार लिखे जाने तक निकाला जा रहा था. घटना से आक्रोशित गहमरवासियों ने आस-पास के सभी ट्रकों व गाडि़यों में तोड़फोड़ कर आग लगा दिया.
इसे भी पढ़ें – गहमर हादसे में बाइक सवार की मौत, दो अन्य सुरक्षित, हालात नियंत्रण में
आक्रोशित भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो 50 की संख्या में लोगों ने थाने में घुसकर मोटरसाइकिल व जीप में आग लगा दिया. आक्रोशित भीड़ ने थाने में भी तोड़फोड़ किया. इस संबंध में जमानियां के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभी मैं रास्ते में हूं, घटना में कुछ लोगों के मरने व आगजनी की खबर मिली है. मौके पर पहुंचकर ही सही जानकारी दी जा सकती है.
[20:36, 2/18/2017]
गहमर बवाल की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी सुभाषचंद्र दूबे जिला मुख्यालय से गहमर के लिए रवाना हो चुके हैं. डीएम संजय कुमार खत्री भी गहमर रवाना हो रहे हैं. ग्रामीणों ने 50 से अधिक की संख्या में तोड़फोड़ किया है. खबर लिखे जाने तक बवाल व तोड़फोड़ जारी है. टीबी रोड की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.

[20:38, 2/18/2017]
ग्रामीण एसपी अनिल सिंह सिसौदिया व जमानियां एसडीएम गहमर से महज कुछ ही दूरी पर हैं. कुछ ही देर में वह गहमर सीमा में प्रवेश कर जायेंगे. वहीं खबर आ रही है कि लोगों में काफी उबाल है. जिस स्थान पर ट्रक पलटा है, वहां पर लोग किसी भी पुलिसकर्मी को आने नहीं दे रहे हैं. गुस्साए लोग जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं गहमर गांव में अफरातफरी व तनाव का माहौल बना हुआ है.