

सिकन्दरपुर (बलिया)। विगत बुधवार को रात 10 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में वादी राकेश राम पुत्र ओमकार निवासी लिलकर थाना सिकन्दरपुर के तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली थाने में वाहन चालक मनीष कुमार यादव पुत्र रामदेव निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 401/17 धारा 279, 304 आईपीसी के तहत रिपोर्ट पंजीकृत किया है. आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
