एसडीएम से मिले व्यापारी, सड़क पुनर्निर्माण की गुहार

सिकंदरपुर (बलिया)। व्यापार मंडल एवं सिकंदरपुर चौराहे से लेकर बाजार मार्ग के दोनों पटरियों के तरफ स्थित दुकानदारों ने डॉ. उमेशचंद्र के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अनिल चतुर्वेदी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.

जिसमें उन्होंने मांग किया है कि बस स्टेशन से जल्पा चौक सिकंदरपुर का रोड महीनों से तोड़ कर छोड़ दिया गया है, जिससे व्यापारी वर्ग व आम जनता को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है तथा आए दिन स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं एवं आम जनता दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं. मांग किया है कि जल्द से जल्द मार्ग का निर्माण करा दिया जाए नहीं तो व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इस दौरान मुन्ना शर्मा, हृदय मोदनवाल, गोवर्धन मधुकर, जय प्रकाश, मोहन वर्मा, शिव जी चौहान, जय प्रकाश शर्मा, गणेश, चंद्रमा वर्मा , कमलेश खरवार आदि लोग मौजूद रहें.

Read These:

 

Follow Us On :

    • https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
    • https://twitter.com/ballialive_
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’