गोरखपुर में आचार संहिता उल्लंघन पर चार के खिलाफ रिपोर्ट

गोरखपुर। कैंट और पिपराइच पुलिस ने आचार संहिता के उल्लघऩ पर चार लोगों पर केस दर्ज किया है कैंट पुलिस ने पर्चा दाखिल मे जुलूस लेकर थाने पर दो प्रत्याशियों तो वही पिपराइच पुलिस ने सपा नेता की गाड़ी से हूटर उतरवाते हुए दो लोगो पर केस दर्ज किया है.

ग्रामीण विधान सभा के प्रत्याशी संजय निषाद और बांसगाव के प्रत्याशी शिवाजी सिंह को पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे उनके साथ आये समर्थक हाथ मे झंडा बैनर लेने के साथ नारेबाजी करते हुए पहुंचे. इस पर कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय ने इनके खिलाफ आचार संहिता उल्लघन का केस दर्ज कराया है.

दूसरी तरफ पिपराइच मे फ्लाइंग स्कवायड टीम मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान सिंधावल चौराहे पर जांच के लिए बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गाड़ी मे बड़ी मात्रा मे चुनाव प्रचार सामग्री रखा हुआ था.

पुलिस ने बताया कि प्रचार सामग्री बरामद कर रामानन्द बौद्ध पर केस दर्ज किया पुलिस ने चुग्गी चौराहे पर चेकिंग के दौरान बोलोरो गाड़ी पर लगे हूटर को उतरवाया और चालक रीतेश कुमार पर आचार संहिता उल्लघंन का केस दर्ज किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE