
बलिया। सदर कोतवाली अंतर्गत बहादुरपुर के पास बेकाबू स्कार्पियो ने दो को रौंद डाला. घायल दो लोगों की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है. घायलों का उपचार वाराणसी में चल रहा है. पुलिस ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें – 23 को तय थी भतीजे की शादी, लेकिन ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मंगलवार की रात सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर निवासी ईश्वरी प्रसाद राय (58) व गुड्डू राय (40) निमंत्रण में गए थे. लौटते वक्त उनकी बाइक को बेकाबू स्कार्पियो ने रौंदते हुए दूसरी बाइक को भी जोरदार टक्कर मार दी. दूसरी बाइक पर सवार बांसडीह कोतवाली निवासी अभय कुमार (28) तथा सदर कोतवाली निवासी राजेश सिंह (45) भी बुरी तरह घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – गोपाल राय का शव पहुंचते ही गोया थथम गया लीलकर, पूरा गांव स्तब्ध
आस-पास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने अभय कुमार तथा ईश्वरी प्रसाद राय को मृत घोषित कर दिया. गम्भीरावस्था में गुड्डू राय को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. खबर पाते ही गांव के लोग जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़े.