गाजीपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती मतदान कार्मिक के रूप में लगायी गयी है. प्रायः ऐसा देखा गया है कि मतदान कर्मी के रूप में नियुक्त कतिपय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने स्वयं अथवा अपने परिवार की बीमारी के आधार पर ड्यूटी से मुक्त किये जाने का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाता है.
ऐसी स्थिति में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से उनकी बीमारी की वास्तविकता का परीक्षण मेडिकल बोर्ड के माध्यम से करवाई जाएगी. इस सम्बन्ध में अधीक्षक जिला चिकित्सालय गाजीपुर ने तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. जिसमें श्री राम सिंह परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण गाजीपुर अध्यक्ष, डॉ. एसपी अग्रवाल आर्थो सर्जन सदस्य, डॉ. अनिल कुमार फिजीशियन सदस्य नामित किए गए हैं. यह समिति प्रत्येक कार्यालय अवधि में अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण गाजीपुर मेंं उपस्थित होकर बीमारी के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. मेडिकल रिपोर्ट संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी पुनः उच्चस्तरीय जांच करायी जा सकती है.