बाइक समेत खाई में पलटे मामा-भांजे, दोनों की मौत

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर  दादर स्थित ईंट भठे के पास सोमवार को देर शाम बाइक सवार दो लोगों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. सुचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को लेकर कोतवाली आई और सुबह पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. शाम को ही घर वालों को पुलिस ने सुचना दे दी. सूचना मिलते ही घर के व क्षेत्र के लोग कोतवाली पर आ गये. परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक पकड़ी थाना क्षेत्र के निवासी शिवकुमार यादव (24) पुत्र रामनाथ यादव गांव पकड़ी व उसके मामा राम अवध यादव  (35) पुत्र राम पाल यादव ग्राम हरिपुर थाना सुखपुरा  अपने रिश्तेदारी में बांसडीह कोतवाली के राजागांव खरौनी अपनी बहन के यहां जा रहे थे. इसी दौरान बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर दादर स्थित ईंट भठे के पास रात्रि आठ बजे के लगभग बांसडीह के तरफ से जारहे एक अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई.  इस हादसे में मोटर साइकिल समेत दोनों सवार नीचे खाई में गिर गए. इस हादसे में उनकी  मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार मौके पर पहुंच कर दोनों लाशो को कोतवाली ले आए  और सुबह पोस्टमार्टम के लिए बलिया भिजवा दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’