पन्दह (बलिया) से धीरज मिश्र
विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए संजय यादव शुरू से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे. अपने राजनीतिक जीवन में युवा मोर्चा के संगठन में शिवराज सिंह चौहान व धर्मेंद्र प्रधान के साथ काम करते हुए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रहे. वर्ष 2004 में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित हुए थे, लेकिन सीट जदयू के खाते में चले जाने के कारण यह चुनाव नहीं लड़ पाए. वर्ष 2007 में सिकंदरपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का टिकट पर चुनाव लड़े, इनके पिता का नाम हरि नाथ यादव व उनकी जन्म तिथि 5 सितंबर 1979 है. ये करमौता गांव के निवासी है.