गोरख पासवान का सपा के पक्ष में बढ़ चढ़ कर मतदान का आह्वान

बिल्थरारोड (बलिया)।  विधायक व सपा प्रत्याशी गोरख पासवान द्वारा क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा ग्राम स्थित अजीत मिश्र के आवास पर शनिवार को गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी में वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए सपा के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने का संकल्प जताया.

गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक गोरख पासवान ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सर्व समाज के कल्याण के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात कर इतिहास रच दिया है. जनता की बुनियादी सुविधाओं का जाल बिछाने से समाज के अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान तैर रही है, उन्होंने जनता से सपा के पक्ष में लाम बंद होने की अपील की. इस मौके पर रुद्रप्रताप यादव, इरफान अहमद, राम लखन, देव शरण पासवान आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’