पन्दह के एकइल हाई स्कूल में चोरी

पन्दह (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र पन्दह के जूनियर हाई स्कूल एकइल में शुक्रवार की रात चोरों ने विद्यालय में रखा एमडीएम बनाने का सामान भगोना, ताशा व गैस सिलेंडर सभी समान उठा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एनपीआरसी अरुण कुमार सिंह ने पकड़ी थाने में इस बाबत सूचना दे दी है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’