

पन्दह (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र पन्दह के जूनियर हाई स्कूल एकइल में शुक्रवार की रात चोरों ने विद्यालय में रखा एमडीएम बनाने का सामान भगोना, ताशा व गैस सिलेंडर सभी समान उठा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एनपीआरसी अरुण कुमार सिंह ने पकड़ी थाने में इस बाबत सूचना दे दी है.
