![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
काठमांडू (नेपाल) से अरुण वर्मा
कानपुर के पुखरायां मे हुए रेल हादसे के मास्टर माइंंड शमसुल होदा को लेने गई नई दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को निराशा हाथ लगी है. भारतीय टीम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भारत के कानपुर में हुए रेल हादसे का मुख्य आरोपी शमसुल होदा को भारतीय टीम के सुपुर्द कर दिया जाए, जिससे कि उक्त घटना का पूरा पर्दाफाश हो सके.
वही नेपाली पुलिस प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शमसुल होदा नेपाली नागरिक के साथ साथ हत्या के आरोप में नेपाल की जेल में बन्द है. ऐसी अवस्था में हम भारतीय टीम को सुपुर्द नहीं कर सकते, क्योंकि यह न्यायालय का मामला है. ब्यूरो क्राइम के डीआईजी बम बहादुर भण्डारी ने कहा कि भारत टीम को नेपाली नागरिक को सुपुर्द करने का अब तक कोई प्रावधान नहीं है. अपने देश के नागरिक को सौंपना कानून व्यवस्था में नहीं है. हम भारतीय अधिकारियों की टीम को हर संभव सहयोग करेंगे. भारतीय अधिकारी टीम होदा से जब चाहे पूछ ताछ कर सकती है.
भारत के कई एजेन्सी के वरिष्ट अधिकारी नेपाल से शमशुल होदा को रेल हादसे मे भारत लाने का प्रयास कर रहे हैं. नेपाल के गृह मन्त्रालय से वार्ता हो रही है. उम्मीद है कि नेपाल शमशुल होदा को सौंप सकता है, पर न्यायालय से अनुमति जरूरी होगी. अब चूंकि भारत-नेपाल आपस में मित्र देश हैं, तो ऐसी संभावनाएं सामने आ रही है कि कुछ समय लग सकता है पर नेपाल कानूनी अड़चनों को दूर कर होदा को भारत सौंप सकता है. इंदौर राजेंद्रनगर एक्सप्रेस दुर्घटना मे 152 यात्रियों की मौत हुई थी. 200 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे.