सफाई की साथ ही स्वच्छता से होने वाले फायदे भी बताए

गाजीपुर। जनपद के बाराचंवर ब्लॉक अंतर्गत पलियां ग्राम पंचायत में नव युवक मंगल दल के समस्त कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव की साफ-सफाई कार्यक्रम में भाग लिया. स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत गांव के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण से की गयी, तत्पश्चात गांव की समस्त नाली व खड़जों की सफाई करते हुए गांव के पश्चिमी छोर डीह बाबा मन्दिर परिसर की सफाई की साथ ही स्वच्छता के प्रति गांव के लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता से होने वाले फायदे भी बताये.

इस कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की कल्पना तभी की जा सकती है, जब हमारा गांव स्वच्छ होगा. इसलिए गांव के प्रत्येक नागरिक को अपने आस पास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, साथ ही लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. वहीं नेहरू युवा केंद्र के क्रीड़ा मंत्री दाऊ सिंह ने कहा की जहां स्वच्छता होती है, वहां का वातावरण भी स्वच्छ रहता है और स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है.

स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय गुप्ता, अवनिश सिंह, आशु सिंह, गोपाल पाल, अंगद गुप्ता, सुनील सिंह, त्रिवेन्द्र सिंह, मनोज गुप्ता, विशाल कन्नौजिया, अरूण सिंह, अंजनी कुशवाहा, वरूण सिंह, राहुल कुमार, धनन्जय पाल, श्रीराम, दिनेश कुमार, रणजीत, आशीष कुमार, राजेश सिंह, समित सिंह, विकास, अजय सिंह, राजू, धर्मेन्द्र कुमार, उपेंद्र सिंह, पिन्टू सिंह आदि युवाओं ने सराहनीय योगदान दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE