इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्व विद्यालय में अध्यापकों के भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. निर्वाचन आयोग ने अनुमति दे दी है. सम्भावना है इसी महीने विज्ञापन जारी हो जाए.
विवि में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 290 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू है. कुछ छोटे विभागों में भर्ती भी कर दी गई है. लेकिन अभ्यर्थियों ने रोस्टर और कई अन्य बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई थी. मामला कोर्ट में जाने के कारण विवि प्रशासन ने आपत्तियों के मद्देनजर रोस्टर में संशोधन के बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया. कार्यपरिषद से भी अनुमति मिल गई है. विवि ने विधानसभा चुनाव के कारण निर्वाचन आयोग से भी अनुमति मांगी थी,जिससे भर्ती प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए.