इलाहाबाद। बारा सीट पहले कांग्रेस के खाते में गई थी और वहां सुरेश वर्मा उम्मीदवार बनाए गए थे, लेकिन पूर्व सांसद अमृत लाल भारती के बेटे डॉ. अजय भारती का दावा है कि इस सीट पर अब सपा लड़ेगी और पार्टी प्रत्याशी के तौर पर वह कल अपना नामांकन करेंगे. अगर ऐसा होता है तो सपा को शहर पश्चिमी की सीट छोड़नी पड़ सकती है. हालांकि इस बारे में भी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.