बलिया। भटनी और वाराणसी के बीच चलने वाली 55123 पैसेंजर ट्रेन का इंजन खराब हो जाने से करीब 3 घंटे से अधिक समय तक ट्रेन बिल्थरारोड के प्लेटफार्म पर खड़ी रही.
इससे वाराणसी की तरफ जाने वाले यात्रियों को घोर फजीहत उठानी पड़ी. इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही. पैसेंजर ट्रेन का इंजन अपराहन तीन बजे बिल्थरारोड प्लेटफार्म पर पहुंचते ही अचानक यांत्रिक खराबी के चलते इंजन का पहिया रुक गया. ड्राइवर ने ट्रेन को ठीक कर ले जाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इंजन दुरुस्त नहीं हो सका. स्टेशन अधीक्षक ने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए नया इंजन लाकर ट्रेन को रवाना करने का अनुरोध किया. करीब 3 घंटे के बाद मऊ से इंजन आने पर ट्रेन को रवाना किया गया. जिससे बिल्थरारोड और वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले लोग परेशान रहे.