प्रतापगढ। एक सप्ताह बाद भी शहीद विजय शुक्ला का शव घर नही पहुंचने से नाराज़ ग्रामीणों ने बुधवार को हंगामा कर दिया.
लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर हज़ारों लोगों ने जाम लगाया. गुरेज़ सेक्टर के हिमस्खलन में 26 जनवरी को प्रतापगढ़ के पांडेय के पुरवा के जवान विजय शुक्ला शहीद हुए थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.