देवस्थली विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

रसड़ा (बलिया)| देवस्थली विद्यापीठ के शेखर आडिटोरियम हाल में मंगलवार को सीबीएसई के निर्देश पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नौवीं एवम दसवीं के छात्र छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया.

कक्षा नौवीं के छात्रों  द्वारा आजकल के आधुनिक उपकरण मॉडल प्रदर्शित किया गया. जिसमे इको फ्रेंडली एसी, जेसीबी, एटीएम, वेक्युम क्लीनर, ओलिक ऐसिड मॉडल, स्टीमर, का मॉडल तैयार करके प्रदर्शनी में दिखाया गया. वहीं कक्षा दसवीं के छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का मॉडल, सांस्कृतिक भारत का आधुनिक नक्शा भी दिखाया. छात्र छात्राएं दिव्या, मोनिका, रिया, अमन, दीपक, रितुकेश, बलदाऊ, आदिति, कशिश, आर्या, अनुष्का आदि ने अपना आधुनिक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सबसे आकर्षक का केन्द्र बिंदु अग्नि मिसाइल थी.   प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं की कला प्रदर्शनी में मॉडल प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे भविष्य में विद्यालय परिवार समेत समाज का नाम रोशन करेंगे. इस मौके पर नजमुल अंसारी, कमेश्वर  तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, एसके सिंह, बीके सिंह, डॉ. इन्दू तिवारी, अमित पाण्डेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’