खलीलाबाद में ट्रक बस की भिड़ंत में आठ की जान गई

संतकबीरनगर। गोरखपुर से अयोध्या जा रही बस सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे खलीलाबाद में ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस और ट्रक के चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच लोग गोरखपुर के रहने वाले थे. हादसे में चार दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के कुआ बुजुर्ग गांव के पूर्व प्रधान रामचंद्र मौर्य के नाती का अयोध्या में मुंडन संस्कार होना था. वे गांव के लोगों और रिश्तेदारों के साथ प्राइवेट बस से अयोध्या जा रहे थे. बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. कांटे चौकी के पास बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

हादसे में कुआ बुजुर्ग के रामचंद्र मौर्य, अजय यादव, राकेश यादव, अयोध्या यादव और सावित्री देवी की मौत हो गई. इसके अलावा बस चालक संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी हमीम और ट्रक चालक मैनपुरी निवासी शैलेष की भी मौत हो गई. मैनपुरी के ही रतन कुमार की भी हादसे में जान चली गई.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी वार्ड में घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मचा हुआ है. ओपीडी बंद कर डॉक्टरों को घायलों के इलाज में लगाया गया है. घायलों की संख्या अधिक होने से बेड कम पड़ गए हैं. लॉबी में अतिरिक्त बेड लगाकर सभी का इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना की सूचना पर डीएम व एसपी ने घटनास्थल व अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE