जमानिया पहुंचे डीएम-एसपी, कसी मातहतों की नकेल

गाजीपुर।  जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने एवं लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से जमानियॉ क्षेत्र का भ्रमण किया.

भ्रमण के दौरान जमानिया क्षेत्र के ग्राम जीवपुर में सुनीता सिंह के नाम से वाल पेंन्टिग की गयी थी. जिस पर उन्हे नोटिस जारी करने तथा सम्बन्धित लेखपाल को सस्पेन्ड करने का निर्देश दिया. मतसा के मनोज राय, संगीता यादव (प्रधान) पत्नी रजनीश यादव, छांगुर यादव, सियाराम यादव (प्रधान) चितावनपट्टी,  के छत पर पार्टी का झण्डा लगा था, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इस पर जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया एवं बंसत यादव सदस्य जिला पंचायत ग्राम राघोपुर में सड़क किनारे लगे नेम बोर्ड को उखड़वाकर तथा छत पर लगे पार्टी के झण्डे को उतरवाकर उन पर एमसीसी के उल्लघन में मुकदमा दायर करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात् जमानियॉ तहसील में प्रत्येक क्षेत्रों की बनी रजिस्टरों, कितनी नोटिस जारी की गयी उसकी रिपोर्ट मांग कर देखी गयी तथा धारा- 107, 116 के तहत कार्यवाही एवं पाबन्दी का रजिस्टर चेक किया गया.

इसके बाद बड़ेसर गॉव के अनुसूचित जाति के लोगों से जिलाधिकारी द्वारा निर्भिक एवं निडर होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने ने कहा कि जो व्यक्ति आप को वोट न डालने के लिए बाध्य करता है या किसी प्रकार का कोई लालच देता है तो उन्हे चिन्हित कर सूचित करने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में वेब कास्टिंग, माइक्रोआबजर्वर लगाया जायेगा, जिससे मतदान के दौरान कोई बाधा न उत्पन्न हो सके. पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन द्वारा थाना जमानियॉ का निरीक्षण किया गया, जिसमें  धारा- 107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई, गुण्डा एक्ट आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में की गयी कार्रवाई इत्यादि रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया, जमानियां तहसील के पास वाहनों की चेकिंग करायी गयी, जिसमें कई वाहनों की काली फिल्में व बोर्ड उतरवाए गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’