

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव में शनिवार की दोपहर मे रामधारी चौधरी के रिहायशी झोपड़ी मे आग लग गई. इस हादसे में झोपड़ी में रखा समान जल कर राख हो गया.
रामधारी चौधरी के घर के लोग खाने पीने के बाद झोपड़ी के बाहर धूप सेक रहे थे. इसी बीच अज्ञात कारण से झोपड़ी के अन्दर आग लग गई. जब आग ने विकराल रूप पकड़ लिया तब इसकी जानकारी बाहर बैठे परिवार के लोगों को हुई. इस आग में उनके घर में रखे अनाज, ट्यूबवेल का पाइप, कुछ नगद, बर्तन व बिस्तर जल कर राख हो गया. इसकी सूचना पीड़ित ने उच्चाधिकारी को दे दिया है.
